Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज : पंजाब में राष्ट्रपति शासन से कम कुछ भी मंजूर नहीं –अजय शर्मा

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता

संभल हिंदू जागृति मंच की बैठक में पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर रोष व्यक्त किया गया साथ ही महामहिम राष्ट्रपति से पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की गई।

 

संभल न्यूज : पंजाब में राष्ट्रपति शासन से कम कुछ भी मंजूर नहीं --अजय शर्मा

बहजोई रोड पर स्थित सुभाष ट्रांसपोर्ट में आयोजित हिंदू जागृति मंच की बैठक में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक उच्चारण हुआ। तत्पश्चात वक्ताओं ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक पर अनेक सवाल उठाए। सभी समस्याओं की जड़ पंजाब की चन्नी सरकार को बताया और ऐसी निकम्मी और राजनैतिक बदला लेने की भावना वाली कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करके शीघ्र राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अजय कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पंजाब पुलिस का न केवल असहयोग रहा वल्कि प्रदर्शनकारियों, आरोपियों से मिलीभगत करके प्रधानमंत्री के साथ अनहोनी घटना घटित करने का षड्यंत्र संभावित है। ऐसे में समस्त देशवासियों की सामूहिक मांग है,कि पंजाब की चन्नी सरकार को अविलंब बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। राष्ट्रपति शासन से कम राष्ट्रवादी समाज को कुछ भी मंजूर नहीं होगा।

संभल न्यूज : पंजाब में राष्ट्रपति शासन से कम कुछ भी मंजूर नहीं --अजय शर्मा

नगर हिंदू सभा के प्रधान कमल कांत तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश की सबसे बड़ी संस्था के समान हैं। राजनैतिक विद्वेष के कारण उनकी सुरक्षा में कोताही करना या किसी षड्यंत्र के तहत चूक कर देना माफी के योग्य नहीं है। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री को तुच्छ मानसिकता का व्यक्ति बताकर प्रदर्शनकारियों से सांठगांठ करने तथा पुलिस को अपने षड्यंत्र में जबरन शामिल करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने ईश्वर पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गौ,गंगा, गायत्री और भगवान शिव के परम भक्त हैं। ऐसे एक नहीं सौ षड्यंत्र भी उनकी भक्ति के सामने फेल हो जाएंगे।
सुबोध कुमार गुप्ता ने पंजाब सरकार की ओछी मानसिकता और गंदी हरकत करार देते हुए महामहिम राष्ट्रपति से अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाकर अक्षम मुख्यमंत्री को सबक सिखाने की मांग की।
बैठक में अजय गुप्ता सर्राफ, सुनील रस्तोगी सर्राफ, सुभाष चंद्र शर्मा, अतुल कुमार शर्मा, चरण सिंह भारती, वैभव गुप्ता, अरुण कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, श्याम शरण शर्मा, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, शलभ रस्तोगी, विष्णु कुमार, नवनीत कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता सुभाष चंद्र मोंगिया ने की और संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स