Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट पदक, सराहनीय सेवा पदक।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर श्री राजीव कुमार गुप्ता, निरीक्षक/वाचक अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ को पुलिस महानिदेशक का “प्रशंसा चिन्ह” (COMMENDATION DISC) प्रदान किया गया। साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सराहनीय एवं उतकृष्ट कार्य हेतु इस वर्ष “उत्कृष्ट पदक” प्रदान किया गया है।
भारत सरकार द्वारा सराहनीय एवं उतकृष्ट कार्य हेतु स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर श्री रमेश प्रसाद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक/स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ को “सराहनीय सेवा पदक” प्रदान किया गया।