मेरठ न्यूज: जालसाज गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
थाना सिविल लाईन पर फर्जी मोहर वनाकर व फर्जी हस्ताक्षर करके माननीय न्यायालय से जमानत दिलाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसके खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर थाना सिविल लाईन की पुलिस द्वारा अथक प्रयास के बाद न्यायालय द्वारा जमानत को भेजे जाने वाले कागजो को फर्जी जमानत तस्दीक कर उस पर थाने तथा राजस्व विभाग के अधिकारियो की मोहर लगाकर अभियुक्तो को न्यायालय से फर्जी जमानत पत्र पर रिहा कराने का आदेश तैयार करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी 437 गली नंबर 2 मुल्तान नगर भोला रोड थाना टीपीनगर मेरठ को कडी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से भारी मात्रा मे मेरठ के भिन्न भिन्न थानो तथा राजस्व विभाग के अधिकारियो के नाम की मोहरो के अतिरिक्त अन्य जिलो के भिन्न भिन्न थानो तथा राजस्व अधिकारियो की मोहरो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसके द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यो के नाम भी बताये गये। यह गिरोह काफी चर्चित है पूर्व में भी काफी लोगो के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी तरीके से जमानत दिलायी गयी है। गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी से गिरोह के अन्दर भय का माहौल व्याप्त है और अन्य सदस्य भागे हुए है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी 437 गली नंबर 2 मुल्तान नगर भोला रोड थाना टीपीनगर मेरठ उम्र 25 वर्ष। मोहर बरामदगी का विवरण राजेश कुमार यादव लेखपाल क्षेत्र तहसील मेरठ, तहसीलदार खतौली, फैसल कुमार क्षेत्र मेरठ, अग्रसारित मोहर थानाध्यक्ष थाना मेरठ, राजेश कुमार उप निरीक्षक थाना मेरठ, थानाध्यक्ष थाना जनपद मेरठ, अग्रसारित थानाध्यक्ष थाना खरखौदा मेरठ, गोल मोहर थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद, गोल मोहर थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, गोल मोहर थाना फलावदा जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना सदर बाजार जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, गोल मोहर थाना इंचौली जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना सिभ्वावली जनपद हापुड, गोल मोहर थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर, गोल मोहर थाना कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड, गोल मोहर थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ, गोल मोहर कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील मवाना मेरठ, गोल मोहर थाना बहसूमा जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना देहली गेट जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना खरखौदा जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ, गोल मोहर थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ और गोल मोहर थाना भावनपुर जनपद मेरठ।