मेरठ न्यूज: पत्रकार सुधीर सैनी की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
कब मिलेगी पत्रकारों को सुरक्षा, क्या यू ही हत्या होती रहेगी पत्रकारों की?
28 जनवरी को जिला सहारनपुर में दैनिक समाचार के पत्रकार की कुछ कार सवार युवकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी गई। जिसके विरोध में पत्रकारों में गुस्सा व्याप्त है। इसी क्रम में आज सहारनपुर के दैनिक समाचार के पत्रकार की हुई निर्मम हत्या के विरोध में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मेरठ से जिला अध्यक्ष अजय चौधरी में नेतृत्व में (उपजा) इकाई के सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहा जाकर मुख्यमंत्री यूपी व राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट को सौंपा।
जिसमें जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से मृत पत्रकार के परिवार वालों के लिए 50 लाख धनराशि का मुआवजा व मृतक के परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। और साथ ही ऐसे हत्यारों पर रासुका लगाकर हत्या का मुकदमा दायर कर करवाई करने की अपील की। अजय चौधरी का कहना था की जब पत्रकार समाज के लिए कार्य करता है। तो उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया।