Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ नूयज : नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर

संवाददाता : रेनू

मेरठ जिले में मेरठ से बड़ौत को जाने वाले रोड पर गगन विहार के सामने नाले को साफ करने का व निर्माण कार्य का काम तेजी से चल रहा है। इसकी लगातार निगरानी नगर निगम के अधिकारियों की ओर से की जा रही है पर सुरक्षा मानकों के आधार पर काम हो रहा है। नाले का कार्य प्रगति पर है| कच्चे नाले को पकका किया जा रहा है। जो नाले मे भरने वाला बारिश का पानी सडकों पर आ जाता था उसको हमेशा के लिये रोक लगा जो सके। इसकी निगरानी नगर निगम के अधिकारी कर रहे हैं।

बावजूद नगर निगम नाला की सुरक्षा को लेकर सचेत नहीं हैं। आलम ये है कि बरसात के पूर्व छोटे नालों की सफाई का काम तेजी से होना जरुरी है। लेकिन आज जब जनवाद टाइम्स की टीम उधर से गुजर रही थी तो देखा कि मेरठ रोड से बरौत रोड की तरफ पर चल रहा काम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा था। लेकिन काम कर रही नाला गैंग के पैरों में न तो बूट थे और न ही हाथों में दस्ताने व मुंह को मास्क से भी सही से नहीं ढका हुआ । जबकि, डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को सुरक्षा उपकरण से लैस कराकर ही नाला गैंग से काम कराने के निर्देश दिए थे। क्योंकि, नाले में काम करते वक्त पैरों में कांच या अन्य नुकीली चीज लगने से सफाई कर्मियों के घायल होने की संभावना रहती है। दूसरी ओर गंदगी साफ करते समय संक्रमण न हो, इसके लिए मास्क और दस्ताने दिए जाते हैं।
नाला गैंग को दस्ताने और बूट के साथ ही नाले में उतरना चाहिए। अगर आदेशों का पालन नहीं हो रहा है तो इसकी जांच की जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स