मेरठ न्यूज़: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 16 जुलाई की रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा अभियुक्त रकम सिंह पुत्र फत्तु निवासी ग्राम नूरनगर थाना ब्रहमपुरी मेरठ व राजेश्वर पुत्र जयपाल निवासी ग्राम लिसाड़ी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ सम्बन्धित मुआवजा संख्या 424/2021 धारा 424/2021 धारा 147 , 148 , 149 , 323 , 336 , 504 , 506 , 307 , 188 , 269 , 270 भादवि व 7 क्रि0ला0ए0 एक्ट व धारा 51/57 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व 3 महामारी अधिनियम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । मेरठ पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कि सभी अपराधियों खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तांकि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा जा सके। जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके। कि भारत देश को अपराध मुक्त देश बनाया जा सके।