संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित वारंटी गैंगस्टर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा 27 जून को रोडवेज बस स्टैंड के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जुनैद पुत्र सरताज निवासी गली नंबर 6/7 मदीना मज्जिद के पास थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर थाना सदर बाजार पर मुकदमा अपराध संख्या 172/2019 धारा 392 में 07 अप्रैल से लगातार वांछित चल रहा था। जिसको आज गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। अन्य थानों से भी अपराधिक मामलों की जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशु भारद्वाज, मयंक शर्मा व पवन कुमार शामिल थे। प्रशासन के आदेशानुसार थाना पुलिस सदर बाजार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। वांछित, वारंटी व गैंगस्टर के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तांकि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा जा सके। जिससे हस एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके।