मेरठ न्यूज: वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश एक अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में थाना देहली गेट पुलिस व सर्विलांस टीम की द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घण्टाघर चौराहा थाना देहली गेट मेरठ, से अभियुक्त इरफान उर्फ चाऊमीन पुत्र इकराम निवासी कोठी जन्नत निशा खैरनगर थाना देहलीगेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक मोटर साईकिल पैशन प्रो नंबर -UP 15 AS 1587 रंग काला व एक सिल्वर स्कूटी बिना नम्बर पलेट बरामद हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता इरफान उर्फ चाऊमीन पुत्र इकराम निवासी कोठी जन्नत निशा खैरनगर थाना देहलीगेट मेरठ उम्र-20वर्ष। अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 228/21 धारा 414/411/34 थाना देहली गेट मेरठ। मुकदमा अपराध संख्या 129/21 धारा 379 थाना कोतवाली मेरठ।
बरामदगी की विवरण मोटर साईकिल पैशन प्रो नंबर -UP 15 AS 1587 रंग काला, एक सिल्वर स्कूटी बिना नम्बर पलेट।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह थाना देहलीगेट मेरठ, उपनिरीक्षक मोहसिन अहमद थाना देहलीगेट मेरठ, सन्दीप कुमार थाना देहलीगेट मेरठ, कुलदीप कुमार थाना देहलीगेट मेरठ, महेन्द्र सिंह थाना देहलीगेट मेरठ ।