Meerut News: The path of pedestrians has become easier.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ से बड़ौत रोड पर रेलवे स्टेशन फ्लाई ओवर से लेकर रोहता बाई पास तक की सड़क का कई सालो से बुरा हाल था। यहां बरसात के मौसम में इस रोड पर घुटनो तक पानी भर जाता था। पैदल वाले व दोपहिया वाहन के अलावा भी इस रोड बरसात में चौपहिया वाहनों के भी पहिए डूब जाते थे। पब्लिक के बार बार जोर देने और प्रदर्शन के बाद लगभग डेढ़ दो साल पहले इस सड़क का निर्माण किया गया। उसके बाद भी पानी भरा रहता था। क्योंकि नालों में पानी जाने का रास्ता पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया था। अब कही जाकर विभाग को इस बात की चिंता हुई। तो विभाग ने इस और ध्यान दिया। और सड़क के किनारे फुटपाथ रास्ते पर टाइल बिछाने का काम शुरू किया। कार्य तेज गति से चल रहा है। यह छोटा सा पैच लगभग 8 दिन से खुदा पड़ा है। और इसमें डालने वाले रोड़े सड़क किनारे डाल दिए हैं। जितनी परेशानी दुकान वालो को हो रही है। उससे कही ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले व्यक्तियों को हो रही है। अब यह समस्या कुछ दिन में ही खत्म हो जाएगी। पैदल चलने वाले व्यक्ति यदि सड़क पर चलते हैं तो वाहन से टकराने का डर बना रहता है। क्योंकि इस समय इस रोड पर रोडवेज बसों का संचालन बहुत ज्यादा हो रहा है। और इसी के साथ इस रोड पर चौपहिया वाहन बहुत ज्यादा चलते हैं। और ऑटो रिक्शा का संचालन भी बहुत ज्यादा है। जिस कारण पैदल चलने वाले व्यक्तियों को दुर्घटना का डर बना रहता है। अगर इस रास्ते पर फुटपाथ समय से बनकर तैयार हो जाए तो पैदल चलने वाले व्यक्तियों को बहुत राहत मिल जायेगी।