मेरठ न्यूज: थाना किठौर/सर्विलांस टीम मेरठ पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री एवं शस्त्र बनाने के उपकरण सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले मे 07 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मेरठ के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक किठौर के निकट पर्यवेक्षण/ कुशल निर्देशन में थाना किठौर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा थाना किठौर क्षेत्र में जंगल ग्राम बहरोडा से 03 नफर अभियुक्तगण अनस उर्फ चुहिया पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला श्यामनगर गोपाल की कोठी धोवी वाला मदरसा थाना लिसाडी गेट मेरठ, बिलाल पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला आशियाना कालौनी थाना लिसाडी गेट मेरठ, शाहरुख उर्फ सल्लू पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम बहरौडा थाना किठौर मेरठ को हाजी अनीस की ट्यूबवैल के पास गन्ने के खेत जंगल ग्राम बहरोडा से गिरफ्तार किया गया ।
जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व बने अधबने अस्लाह बरामद हुए । जिनके विरूद्ध थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 264/2021 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अनस उर्फ चुहिया पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला श्यामनगर गोपाल की कोठी धोवी वाला मदरसा थाना लिसाडी गेट मेरठ । बिलाल पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला आशियाना कालौनी थाना लिसाडी गेट मेरठ । शाहरुख उर्फ सल्लू पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम बहरौडा थाना किठौर मेरठ।
बरामदगी का विवरण 6 तमंचे 315 बोर, 6 तमंचे 12 बोर, दो अधबने तमंचे 12 बोर, दो अधबने तमंचे 315 बोर, एक रिवाल्वर अधबनी अज्ञात बोर, तीन कारतूस जिन्दा क्रमशः एक कार्बाइन 315 बोर, एक कार्बाइन 12 बोर, एक कार्बाइन 32 बोर, एक रायफल 315 बोर, दो पोनिया 12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण।