संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जी के कुशल निर्देशन में 08 मार्च को थाना खरखौदा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 111/2021 धारा 376(3) भादवि व 3/4 (2) पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को थाना खरखौदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मैडिकल परीक्षण हेतु सीएचसी खरखौदा मेरठ ले जाया जा रहा था। अभियुक्त ने सीएचसी खरखौदा पहुँचने से पहले ही उपनिरीक्षक सुनील कुमार की सरकारी पिस्टल छीनकर धर्म कांटा नियर सीएचसी के पास पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। उपनिरीक्षक सुनील कुमार द्वारा जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक खरखौदा को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक खासपुर रोड पर पुलिस बल के साथ चैकिंग कर रहे थे ।
घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्त राजकुमार को पकडने का प्रयास किया गया। तो अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जबाबी कार्यवाही मे अभियुक्त राजकुमार के पैर मे गोली लगने से वह घायल हो गया । अभियुक्त के कब्जे से उपनिरीक्षक सुनील कुमार से छीनी गई पिस्टल बरामद कर ली गयी । अभियुक्त को उपचार हेतु मैडिकल कालेज भेजा गया है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरखौदा पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम व पताः- राजकुमार उर्फ गुल्लू पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम पांची थाना खरखौदा मेरठ।
बरामदगी का विवरणः- 01 पिस्टल, 01 खोखा कारतूस, 09 जिन्दा कारतूस।
आपराधिक इतिहासः-
मुकदमा अपराध संख्या 111/2021 धारा 376 (3) भादवि व 3/4 (2) पोक्सो एक्ट थाना खरखौदा जनपद मेरठ।