मेरठ न्यूज: थाना देहलीगेट पुलिस द्वारा एक तमन्चा 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 23 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुये चैंकिग अभियान के दौरान व कोविड-19 की बन्दी का पालन कराते हुए तथा तलाश वांछित अपराधी में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, अंकित कुमार, कुलदीप कुमार के द्वारा दिनांक 23 मई को मुखबिर की सूचना पर समय 10:00 बजे अभियुक्त शोएब पुत्र पप्पु निवासी शाहिद पहलवान वाली गली पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट मेरठ को गिरफ्तार करते हुए एक तमन्चा 315 बोर बरामद किया है । जिसमे मुकदमा अपराध संख्या 171/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –शोएब पुत्र पप्पु निवासी शाहिद पहलवान वाली गली पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट मेरठ। बरामदगी –एक तमन्चा 315 बोर।