मेरठ न्यूज: रोबिन हुड आर्मी संस्था ने ग्रीन स्टीकर का अभियान चलाया

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज मेरठ शहर में रोबिन हुड आर्मी संस्था की ओर से पेंटिड ग्रीन स्टीकर अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के बड़े बड़े होटल, रेस्टोरेंट, विवाह मंडप आदि जगह पर स्टीकर लगाए गए। बल्कि देश भर में जहा जहा रोबिन हुड आर्मी संस्था गरीबों के लिए काम कर रही है। वहा भी यह स्टीकर लगाए गए। और इनके मालिको से अपील की गई की आपके पास साफ सुथरा खाना बच जाता है। उसको इधर उधर ना फेके। उसको एक जगह रख कर हमको दे दे। और उनसे यह भी कहा की आपके यहां जो ग्राहक आते है। उनको यह स्टीकर जरूर दिखाए। और उनको भी यह बात जरूर कहे। विवाह मंडप वालो से भी अपील की गई। बचे हुए भोजन को इधर उधर ना फेके। उनको एक जगह रख कर हमको दे दे। ताकि हम उस साफ सुथरा भोजन को उन लोगों तक पहुंचा सके जो लोग एक वक्त की रोटी के लिए भी तरसते रहते हैं। आपकी हमारी इस पहल से शायद उनका एक वक्त के पेट भर जाए।