मेरठ न्यूज: बच्चो के बीच कुर्सी रेस आयोजित।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
जैसा की दो साल से कोविड 19 की वजह से शिक्षा क्षेत्र से बच्चे काफी दूर हो गए थे। बच्चो ने जितना कुछ पढ़ा था। वो सब कोविड 19 की वजह से स्कूल बंद हो जाने से बच्चो के दिमाग से सब निकल गया। ऑनलाइन शिक्षा दी जरूर गई। पर उसका प्रभाव बच्चो पर ज्यादा नहीं पड़ा। क्योंकि जो शिक्षा किताब से हासिल हो सकती है। वो ऑनलाइन से नहीं हो सकती है। पिछले दो सालों में बच्चो के अंदर जो प्रतिभा थी। वो धीरे धीरे सब खत्म होने लगी थी। जैसा की अब स्कूल खुल जाने पर बच्चो के प्रवेश प्रारंभ हो गए। लेकिन बच्चो आई क्यू टेस्ट लेने के बाद ही स्कूल में दाखिला ले रहे हैं। लेकिन ऐसे आईक्यू टेस्ट का क्या फायदा होगा। जब बच्चा दो साल से अच्छे से पढ़ा ही नहीं। तो वो क्या आईक्यू टेस्ट देगा। बच्चो के अंदर शिक्षा के महत्व को जागरूक करने हेतु ही अलग अलग प्रकार से कुछ ना कुछ प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इसी क्रम में मेरठ शहर के परतापुर स्थित एसएचआरपी आदर्श स्कूल में बच्चो के अंदर शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कुर्सी रेस आयोजित की गई। जिसमें छोटे छोटे बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और बच्चो के बीच अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चो ने अपनी प्रतिभा का पूर्ण रूप कौशल दिखाया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में आने वाले बच्चो को कॉपी, पेंसिल आदि वस्तुओ से पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर डॉक्टर शोभा शर्मा, सुधा, कुसुम आदि मौजूद रहे।