मेरठ न्यूज: मेरठ पुलिस ने गरीबों असहायों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले आज 19 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में कोविड़ 19/लॉकड़ाउन के दृष्टिगत बेगमपुल चौराहा (थाना सदर बाजार) व होटल ली-ग्राउण्ड़ के सामने (थाना परतापुर) पर मेरठ पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूर, कामगार व गरीब व्यक्तियों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था प्रारंभ की गई । यह व्यवस्था प्रतिदिन दोनों समय लगातार जारी रहेगी । कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति उक्त दोनो स्थानो से खाना प्राप्त कर सकता है।
प्रशासन की इस अहम पहल का मुख्य उद्देश्य यह की लॉक डाउन के चलते कोई गरीब इंसान दो वक्त के खाने के बिना भूखा ना सोए। पुलिस द्वारा गरीबों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई। यह सूचना दी गई। ओर कहा गया की सभी गरीब भाई निशुल्क भोजन का लाभ ले। कोई भी गरीब भाई बिना भोजन के ना रहे। किसी भी भाई किसी भी चीज की जरूरत हो पुलिस प्रशासन की टीम को सूचना दे। उसके लिए व्यवस्था की जाएगी। ताकि इस लॉक डाउन में किसी भी गरीब भाई किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो।