Meerut News: Lok Janshakti Party organized a review meeting at the district office.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज 16 दिसंबर को जिला कार्यालय पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें काफी लोग इकट्ठा हुए लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के जिला महामंत्री सुशील वर्मा को 48 शहर विधानसभा से प्रत्याशी बनाने की अपील की और कहा सुशील वर्मा जी के आ जाने से शहर में खुशहाली आएगी। सुशील वर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह बेरोजगारी दूर करेंगे भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाएंगे। करोना कॉल के बिजली बिल माफ करेंगे। और अधिनियम 2018 से शिक्षा शुल्क निर्धारित करना। अच्छी सड़कों की व्यवस्था करना। स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करना। बहन बेटियों की सुरक्षा की व्यवस्था करना। ओर बहुत से लक्ष्यों के साथ कार्य करेंगे। यह भी बताया की समाज में हो रहे अन्य घटनाओं को लेकर भी विचार किया जाएगा। और ऐसा दुबारा ना हो। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। ताकि समाज की माताएं बहनें बिना किसी डर व परेशानी के खुलेआम अपने घर से बाहर निकल सके। उनको किसी भी बात का डर ना रहे। हर गरीब परिवार के बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इसके लिए विशेष प्रबंध किया जायेगा। कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की जायेगी।