Meerut News: Lok Janshakti Party did public relations.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने भी पूरे जोश के साथ बिगुल फूंक दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए। निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क करो। इसी के चलते आज शहर विधासभा प्रत्याशी सुशील वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान आम जनता की परेशानी के बारे में पूछा। और उनको विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द आपकी परेशानी का समाधान किया जाएगा।
शहर विधासभा प्रत्याशी ने जनता को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि यदि मैं जीत हासिल करता हूं तो कभी भी आपको दुखी नहीं होने दुगा। अभी तक आपके साथ अच्छा हुआ या बुरा हुआ। मैं उसके विषय में कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन आज आपके बीच खड़ा होकर वादा करता हूं। की जब तक मैं रहूंगा। आपको दुखी नहीं होने दुगा। आपके घरों में रोशनी के दीपक जलेगे। चारो ओर खुशहाली ही खुशहाली होगी।