संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा निर्देशो के क्रम मे जनपद मेरठ मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण मे कार्यवाही करते हुये। दिनांक 13 जनवरी को समय 05.15 बजे थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बिजली बम्बा वाईपास से नूरनगर जाने वाले रोड पर अन्तर्जनपदीय पशु चोर गिरोह के 04 सदस्यो को चोरी की 04 भैंसो 01 लवारा 02 तमंचा 315 बोर 04 कारतूस 315 बोर चोरी के पशुओं की बिक्री से प्राप्त 20 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना ब्रहमपुरी मेरठ पर मु0अ0सं0 16/21 धारा 414/411 भादवि ,मु0अ0सं0 17/21 व 18/21 धारा 25 आयुध अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।अभियुक्तगण से पूछताछ पर थाना टीपीनगर थाना मुन्डाली व थाना देवबन्द सहारनपुर की पशु चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पतेः-
1- इसरार पुत्र इशहाक निवासी घास मन्डी मैनवाड़ा कस्वा लावड़ थाना इंचोली मेरठ
2- रिजवान पुत्र मौहर्रम अली निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जिला मेरठ
3- शान मौहम्मद पुत्र मौ0 कासिम निवासी निवासी घास मन्डी मैनवाड़ा कस्वा लावड़ थाना इंचोली मेरठ
4- जुल्फिकार पुत्र फीजू निवासी रशीदनगर गली न0 01 रब्बानी मस्जिद थाना ब्रहमपुरी मेरठ
बरामदगी का विवरणः-
1-02 तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,
2- चोरी की 02 रास भैस व 01 लवारा (सम्बन्धित मु0अ0सं0 683/2020 धारा 379 भादवि थाना टीपीनगर मेरठ)
3-चोरी की 01 रास भैंस (सम्बन्धित मु0अ0सं0 15/2020 धारा 457/308 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ)
4-चोरी की 01 रास भैंस (सम्बन्धित मु0अ0सं0 42/2021 धारा 379 भादवि थाना देवबन्द सहारनपुर )
5- चोरी की भैंसो की बिक्री से सम्बन्धित 20,000/-रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 14/2020 धारा 457/308 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ)
6- एक वाहन अशोक लीलैड गुडस कैरियर न0 यूपी 15 ईटी 1845 (पशु चोरी मे प्रयुक्त)
अभियुक्त इसरा का अपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 377/16 धारा 398/401 भादवि थाना इचौली मेरठ
2- मु0अ0सं0 332/16 धारा 394/411भादवि थाना इचौली मेरठ
3- मु0अ0सं0 370/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना इचौली मेरठ
4- मु0अ0सं0 260/16 धारा 380 भादवि थाना इचौली मेरठ
5- मु0अ0सं0 336/16 धारा 379 भादवि थाना इचौली मेरठ
6- मु0अ0सं0 216/16 धारा 379 भादवि थाना इचौली मेरठ
7- मु0अ0सं0 683/2020 धारा 379 भादवि थाना टीपीनगर मेरठ)
8- मु0अ0सं0 14/2020 धारा 457/308 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ
9- मु0अ0सं0 15/2020 धारा 457/308 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ
10-मु0अ0सं0 16/2021 धारा 414/411 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ
अभियुक्त शान मौहम्मद का अपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 377/16 धारा 398/401 भादवि थाना इचौली मेरठ
2- मु0अ0सं0 332/16 धारा 394/411भादवि थाना इचौली मेरठ
3- मु0अ0सं0 370/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना इचौली मेरठ
4- मु0अ0सं0 260/16 धारा 380 भादवि थाना इचौली मेरठ
5- मु0अ0सं0 336/16 धारा 379 भादवि थाना इचौली मेरठ
6- मु0अ0सं0 216/16 धारा 379 भादवि थाना इचौली मेरठ
7- मु0अ0सं0 683/2020 धारा 379 भादवि थाना टीपीनगर मेरठ)
8- मु0अ0सं0 14/2020 धारा 457/308 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ
9- मु0अ0सं0 15/2020 धारा 457/308 भादवि थाना मुण्डाली मेरठ
10-मु0अ0सं0 16/2021 धारा 414/411 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ
अवगत कराना है कि थाना ब्रहमुपरी पुलिस द्वारा चोरी की बरामद की गयी, भैसों को उनके मालिकों को क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी द्वारा सुपुर्द किया गया है। भैसों कीे अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख रूपये है। भैस मालिको ने नाम निम्नलिखित हैः-
1. रोकश पुत्र सरजीत निवासी ग्राम गुनारसी थाना देवबन्द, सहारनपुर।
2. प्रमोद त्यागी पुत्र चन्दकिरण त्यागी निवासी नीलकण्ट वाटिका, भोला रोड थाना टीपीनगर, मेरठ।
3. हसमत अली पुत्र सराफल अली खाॅ निवासी ग्राम जिसोरा थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ।
4. यशपाल पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी मण्डाईया थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ।