Breaking Newsमेरठ
मेरठ न्यूज: होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में स्थित थाना सरूरपुर पुलिस के होमगार्ड ने एक मिसाल बन ईमानदारी का परिचय दिया। थाना सरूरपुर पर तैनात होमगार्ड धीरेन्द्र सिंह थाने से अपने घर के लिए जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक मोबाइल फोन MI कम्पनी कीमत करीब 15000 सड़क पर पड़ा दिखाई दिया। होमगार्ड धीरेन्द्र सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त फोन को थाना सरूरपुर में जमा किया।
जिसकी जानकारी की गई ,तो उक्त मोबाइल फोन विनोद कुमार पुत्र किशन स्वरूप निवासी पथोली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ मोबाइल नम्बर 8171356009 का होना पाया गया। फोन धारक को थाना सरूरपुर में बुलाकर फोन सुपुर्द किया गया।