मेरठ न्यूज: अपहर्ता सकुशल बरामद। वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले 09 जुलाई को मुकदमा वादी फरमान पुत्र मकसूद निवासी नगला कुम्भा सिवाल खास मेरठ द्वारा थाना जानी पर अपनी नाबालिक पुत्री सोफिया उम्र करीब 12 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अभियुक्त अरमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम बड़ौदा जिला हापुड़ के विरुद्ध थाना जानी पर मुकदमा पोक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था।
घटना के संबंध में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ग्रामीण सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जानी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सर्विसलेंस के माध्यम व अन्य जानकारी करने पर अभियुक्त अरमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम बड़ौदा जिला हापुड़ को 15 जुलाई को समय करीब 11:30 बजे मुखबिर की सूचना पर चांदनी चौक दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। सोफिया को सकुशल बरामद कर लिया गया है। अरमान को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।