मेरठ न्यूज: एसबीएस स्कूल में सरकारी उड़ान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज 18 दिसंबर दिन शनिवार मोहकमपुर रोड शिव पुरम एसबीएस स्कूल मेरठ में सरकारी उड़ान शिविर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विटामिन एवं स्वास्थ्य स्वच्छता संपूर्ण पोषण दिवस एवं कोविड -19 टीकाकरण कराया गया। एवं ढूंडा विभाग के समूह द्वारा ₹10000 रुपए की आर्थिक सहायता की गई। गर्भवती महिलाओं को पोषक फल व दवाईयां फ्री दी गई। जिसमें सरकारी डॉक्टर, ढूंढा अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। पर्यावरण की टीम ने भी अपना सहयोगी किया। मेरठ जिले के अध्यक्ष शोभाराम कसाना, जिला उपाध्यक्ष दीपक पाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पायल, सैनी जी, योगेश चौहान जी आदि लोग मौजूद रहे। शोभाराम जी ने बताया कि इस तरह के महिलाओं के लिए कार्यक्रम मेरठ शहर में जगह जगह आयोजित होते रहेंगे। जिससे की हमारे समाज की माताएं बहनें और महिलाएं स्वस्थ रह सके। और उनको कोई बीमारी ना लगे। समय समय पर आप सभी को अच्छी दवाईयां और पोषक तत्वों से भरपूर फल उपलब्ध कराए जाएंगे।