मेरठ न्यूज: दुकान व स्कूलो से सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मुण्डाली में दुकान व स्कूलो से सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश अभियुक्तगण द्वारा 21 मई को समयपुर मोड से सेनेटरी की दुकान से नकब लगाकर सामान चोरी किया था । जिसके सम्बन्ध में थाना मुण्डाली पर मुकदमा अपराध संख्या 165/21 धारा 457/380 पंजीकृत किया गया । 14 जुलाई को कम्पोजिट विद्यालय मेघराजपुर से खिडकी का सरिया तोडकर पुस्तक व पुरानी फाईले चोरी की थी । जिसके सम्बन्ध में थाना मुंडाली मुकदमा अपराध संख्या 245/21 धारा 457/380 पंजीकृत है । थाना मुंडाली की पुलिस समयपुर रोड पर गस्त कर रहे थे कि दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनके हाथ में प्लास्टिक का कटटा था जिनको रुकने हेतु बताया गया तो नही रुके तेज कदमो से चलने लगे पुलिस बल द्वारा दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड लिया । नाम पता पूछा तो अपना नाम जुल्फे उर्फ जुल्फेकार पुत्र अजहर निवासी जिसौरा थाना मुण्डाली जिला मेरठ बताया तथा दूसरा व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर ईखो के रास्ते भाग गया । पकडे गये व्यक्ति ने भागे हुए व्यक्ति का नाम नईम पुत्र शौकीन निवासी जिसौरा थाना मुण्डाली जिला मेरठ बताया । जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त से 500 रुपये नकद तथा प्लास्टिक के कटटे में सेनेटरी के दुकान से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ तथा अभियुक्त ने बताया कि जो रुपये बरामद हुए है यह वो पैसे है जो कम्पोजिट विद्यालय से चोरी कर सामान बेचा था उसमें से बचे है ।अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना मुंडाली का डी -99 गैग का मुखिया है तथा थाना मुंडाली का ,, बी क्लास ,,का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त जुल्फे उर्फ जुल्फेकार पुत्र अजहर निवासी जिसौरा थाना मुण्डाली जिला मेरठ। बरामदगी 8 फैवीकॉल के डिब्बे , 30 छोटे बडे पैंचकश , 10 चटकनी विजली की , 11 पाना अन्य सेनेटरी का सामान, 500 रुपये।