मेरठ न्यूज: फ्राॅम एक्सट्रा टू इंफ फाउंडेशन द्वारा 15 अगस्त को रंगोली मंडप बस्ती में ध्वजारोहण किया
संवाददाता: रेनू
फ्राॅम एक्सट्रा टू इंफ फाउंडेशन द्वारा 15 अगस्त को रंगोली मंडप बस्ती में ध्वजारोहण किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रघु प्रसाद गुप्ता जी रहे जिन्होंने साथ ही साथ छोटे बच्चों का दांतो का भी चेकअप करा। बच्चो को खूब सारे खेल खिलाए गये और विजेता बच्चो को उपहार दिये गये , डाँस भी कराया गया। बस्ती में खाना, बिस्कुट, चॉकलेट आदि भी बाँटा गया। उपस्थिति सदस्य अनमोल, मान्या, मुस्कान, तन्या, सार्थक, इशान, तलहा आदि। इस संस्था के द्वारा हमेशा किसी ना किसी त्योहार पर या विशेष दिन पर गरीब बच्चो को और लोगो को खाने का सामान व हेल्थ चेकअप का आयोजन किया जाता है। जिसमे सभी का विशेष ध्यान रखा जाता है। किसी को भी किसी भी तरह की कोई भी बीमारी होती है। उसको पूरा उपचार दिया जाता है। यह संस्था जगह जगह जाकर कार्यक्रम के माध्यम से इन सभी लोगो की और बच्चो की मदद करते है।