मेरठ न्यूज: फीट फाउंडेशन ने रोज मैरी स्कूल में बाटे गर्म कपड़े और खाना।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज फीट फाउंडेशन के फाउंडर ईशान चावला जी ने मेरठ शहर के कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत फाजलपुर गांव में रोज मैरी स्कूल में डोनेशन कैंप लगाया। इस कैंप में बच्चो के पहने के लिए कपड़े, खाने का सामान बाटा गया। संस्था के द्वारा बच्चो को स्वेटर, गर्म बनियान, शर्ट, पेंट, बालिकाओं के लिए सूट आदि कपड़े बाटे गए। ईशान चावला जी ने बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कुछ देर उन्होंने बच्चो से शिक्षा के विषय में बात की। और शिक्षा का महत्व बताया। और बच्चो से वादा किया की उनको शिक्षा के लिए जिस चीज की भी जरूरत होगी। उनको दिलवाई जायेगी। फीट फाउंडेशन की 20 लोगो की टीम ने लगभग 100 बच्चो को कपड़े वितरित किए और अपने हाथो से खाना खिलाया। कार्यक्रम का शुभाराम राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर एंटी करप्शन टीम के सदस्य व डॉक्टर असर मोहम्मद जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। और मीडिया पार्टनर के रूप में जनवाद टाइम्स न्यूज चैनल, मेरठ के जिला संवाददाता मनीष गुप्ता भी उपस्थित रहे।