Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: एनवायरमेंट क्लब की ओर से अपना ‘छठा स्थापना दिवस मनाया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता

आज 5 दिसंबर को एनवायरमेंट क्लब की ओर से अपना ‘छठा स्थापना दिवस कार्यक्रम अपने कार्यालय गढ़वाली कॉलोनी, फाजलपुर रोहटा रोड़, मेरठ में जल संरक्षण थीम पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ सलोनी गर्ग, जिला युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहीं, जिनका स्वागत क्लब की ओर से पेड़ व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम के संचालक आयुष नंदा व दिव्यांशी पाराशर ने सभी को क्लब के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों/ मुहिम से अवगत कराया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया व उसके पश्चात कनिका गुसाईं ने गणेश वंदना पर प्रस्तुति दी। क्लब उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद “मानो तो गंगा मां है ना मानो तो बहता पानी” नामक लघु नाटिका का चित्रण किया गया, जिसमें मां गंगा के रूप में रितिका यादव ने किस तरह गंगा को मनुष्य द्वारा प्रदूषित किया जा रहा है। इस पर चिंता व्यक्त की व वें कौन-कौन से तरीके हैं जिससे गंगा नदी की अविरलता, निर्मलता बनी रहे यह भी गंगा मां ने स्वयं उपस्थित सभी लोगों को बताए। इसके बाद रोचक खेल खेले गए, जिसमें पर्यावरण संबंधी लघु प्रश्नोत्तरी में आशी जैन प्रथम आईं उन्हें ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इसके बाद क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने पेड़ के रूप में सभी के सामने “ना काटो मुझे बड़ा दुखता है” गीत पर प्रस्तुति दी व किस प्रकार अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से प्रकृति का हरण हो रहा है यह व्यक्त किया। खेल के बाद टीम के सभी सदस्यों व स्वयं सेवकों को मुख्य अतिथि जी ने ‘प्रकृति मित्र’ के नाम से प्रमाण पत्र वितरित किए व वॉलिंटियर ऑफ द ईयर/ मेंबर ऑफ द ईयर भी घोषित किए गए व साथ ही उनको पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में महाभारत के दृश्य को भी दर्शाया गया, जिसमें भीष्म पितामह के पानी मांगने पर जब अर्जुन तीर मारकर धरती से पानी निकालने का प्रयास करते हैं तो पानी नहीं निकलता है और फिर श्री कृष्णा स्वयं आकर लोगों को जल उपदेश देते हैं और अगर पानी नहीं बचाया तो भविष्य में क्या भयावह स्थिति होगी? व साथ ही किस तरह हम पानी का संरक्षण कर सकते हैं यह भी सभी को समझाया। इस अवसर पर पिछले 6 वर्षों पर क्लब के कार्यों पर प्रकाश डालती क्लब की पहली पत्रिका “प्रकृति शक्ति” का मुख्य अतिथि जी ने क्लब संस्थापक व सह संस्थापक के साथ ऑनलाइन विमोचन भी किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ सलोनी गर्ग ने कहा कि जिन अभियानों और मुहिम के जरिए यह युवाओं का संगठन समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई व वे चाहती हैं कि यह टीम और बढ़े व प्रकृति संरक्षण हेतु लोगों को जगाने का कार्य जारी रखें। इस अवसर पर क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि जब यह क्लब वर्ष 2015 में बनाया था तो सोचा भी नहीं था, कि हम इतने आगे बढ़ेंगे लेकिन टीम के अथक प्रयासों के कारण यह सब सफल हो पाया और आज हमने छठा स्थापना दिवस मनाकर एक बार फिर से अपने संकल्पों को दोहराया है। क्लब की गाजियाबाद शाखा के समन्वयक अकाश आर्या ने विगत 2 वर्षों के कार्य को सभी के समक्ष रखा, उन्होंने कहा कि मूल शाखा की तरह हमारी शाखा भी प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्पित है। कार्यक्रम का समापन राष्टगान के साथ हुआ।
आज मुख्य रूप से सावन कन्नौजिया, दिव्यांशी पाराशर, आयुष नंदा, रितिका यादव, विशाल गर्ग, हिमांशु, अजय, विधी कौशिक, कनिका गुसाईं, काजल, नावेद, आशीष, शेरखान, प्रियांशु, निखिल, हर्ष, शुभम, प्राची, अवंतिक, गोविंद, दिव्यांशु, मयंक समेत अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स