मेरठ न्यूज: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संवादाता: मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारियों के आदेशानसार क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ थाना पुलिस ने सख्ती से अभियान चलाया।
इसी क्रम में आज थाना मुंडाली पुलिस द्वारा दिनांक 20 दिसंबर को थाना मुंडाली में मुकदमा अपराध संख्या 387/20 धारा 147,149,323,504,506 भादवि व एससी एसटी एकट में वांछित अभियुक्त हबीबुल्ला पुत्र निसार निवासी अजराडा थाना मुंडाली जिला मेरठ को अटोला तिराहे से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना पुलिस के अनुसार ऐसे वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा है। वांछित अपराधियों को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ सख्ती से पूछताछ की जाएगी। और उनपे मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।