मेरठ न्यूज: वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से 08 अगस्त को पुलिस लाईन्स, मेरठ में लंग्स क्लिनिक बी 06 कुंज विहार के सामने न्यू मेडिकल इमरजेंसी के डॉ0 हरेन्द्र कुमार (सांस, टीबी, कोविड-19, फेफड़े एवं छाती रोग विशेषज्ञ) से समन्वय स्थापित कर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में डॉ0 हरेन्द्र कुमार (सांस, टीबी, कोविड-19, फेफड़े एवं छाती रोग विशेषज्ञ) द्वारा एवं टीम के सदस्यों, जिनमें सिपला कम्पनी एवं मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव कुनाल पाराशर, सहायक विशाल वर्मा टैक्नीशियन, राजकुमार मैनेजर, निशा रिसेपस्निस्ट, अंकुर टैक्नीशियन, राजकुमार वर्मा, अस्सिटेन्ट, पुष्पेन्द्र इत्यादि द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का फेफड़ों से सम्बन्धित विभिन्न बीमारियों (निमोनिया, एलर्जी, फेफड़ों में पानी और हवा, स्लीप एपनिया, खर्राटे, समस्त प्रकार की खाँसी, बुखार, खांसी में खून, छाती में दर्द, वजन घटना, साँस फूलना) का चैकअप किया गया एवं आवश्यक दवाईयाँ भी वितरित की गयीं । कोविड-19 से सम्बन्धित पुलिस कर्चारियों एवं पारिवारिक सदस्यों की स्क्रिनिंग, लंग्स कैपेसिटी आदि चैक की गयी । चिकित्सा शिविर में 75 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं पारिवारिक सदस्यों द्वारा चैकअप कराया गया । चिकित्सा शिविर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयीं।