Meerut News: Convocation parade ceremony organized
संवाददाता: मनीष गुप्ता
पुलिस लाइन्स, मेरठ के परेड ग्राउण्ड पर दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। रिक्रूट आरक्षी गण का परेड का स्तर उच्च कोटि का रहा। तथा उनका टर्न आउट एवं ड्रेस रंग बिरंगे पट्टों के साथ उच्च कोटि के स्तर की थी। परेड ग्राउण्ड को रंग बिरंगे झण्डें एवं सुन्दर रंगोली एवं फूलों से सजाया गया।
दीक्षांत परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया एवं परेड का निरीक्षण किया तथा परेड का उत्कृष्ट प्रर्दशन देखते हुए परेड की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कुशल निर्देशन की भी सराहना की साथ ही अपने सम्बोधन में आह्वान किया कि आज आप पुलिस परिवार में सम्मिलित हो रहे हैं। अतः आप अपने कर्तव्य के प्रति परिश्रम एवं ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करें, जिससे कि समाज में पुलिस की छवि उच्च स्तर की रहे तथा आप जनता की परीक्षा में खरे उतरें तथा कहा कि आपके द्वारा किया गया अच्छा कृत्य विभाग की छवि में चार चॉद लगा सकता है ।
आपको अपने व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर विभाग के प्रति समर्पित भावना से अपने आचरण एवं व्यवहार को उच्चकोटि का रखते हुए विश्वसनीयता को एवं अपनी कर्तव्यनिष्ठा को बनाये रखना होगा ताकि आप उन्नति के पथ पर अग्रसर हों। आज के बदलते हुए परिवेश में पुलिस विभाग की अहम भूमिका तथा जिम्मेदारी है उसको आपको बखूबी निभाना है। इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ, श्री प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण/नगर/यातायात/अपराध/सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी, लाइन्स, पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना, समस्त क्षेत्राधिकारी गण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।