Meerut News: Election meeting was organized.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
कैंट विधानसभा छावनी मण्डल की चुनावी बैठक में भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल जी ने चुनाव के संबंध में अपने विचार रखे बैठक में आदरणीय कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल जी का सानिध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
आगामी चुनाव को लेकर आज अमित अग्रवाल जी के सानिध्य में कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमे अमित अग्रवाल जी ने अभी जो पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। और चुनाव के बाद पार्टी के द्वारा आम जनता के लिए किए जाने वाले कार्यों का विवरण दिया।
अमित अग्रवाल जी ने कहा कि वह किसी के भी बहकावे में ना आए। अपनी सोच समझ के साथ अपना वोट दे। आपका सही फैसला आपको नई दिशा की ओर लेकर जायेगा। जिससे आपका भविष्य सुरक्षित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया ने की विधानसभा प्रवासी ब्रिजेश राय, विस्तारक विशाल जी उपस्थित रहे।