Meerut News: Beneficiary contact campaign launched.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
जैसा की अभी तक सरकार के द्वारा लोगो अलग अलग प्रकार से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। जिससे की लोगो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। आज मेरठ शहर के शास्त्रीनगर में शास्त्रीनगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर जी ने मंडल के अन्य सदस्यों को साथ लेकर अपने क्षेत्र में सभी शक्ति केंद्र पर रहने वाले रहवासियों से मुलाकात की। सभी ने मिलकर उन लोगो से मुलाकात की जिन्हे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिला है। उनसे पूछा गया की उन सब लोगो को किस किस योजना का लाभ मिला है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर जी ने अपनी टीम के साथ फिर उन लोगो से मुलाकात की जिन लोगों को सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ नहीं मिला। जानकारी की गई। की किस वजह से आप सभी को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। सब ने अपनी अलग अलग प्रकार से समस्या के बारे में बताया। की इस वजह से हमको यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई थी। मंडल अध्यक्ष ने सभी को भरोसा दिलाया कि आपकी जो जो समस्या है उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।