मेरठ न्यूज: बसंत बिहार व प्रभात नगर मार्केट वालो ने किया ध्वजारोहण।

संवाददाता: रेनू
आज 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बसंत बिहार न्यू प्रभात नगर नगला भट्टू रोड मार्केट के लोगों द्वारा पार्षद आवास के पास ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुख्य रूप से पार्षद स्वाति बंसल सगवा सिंह चौहान शंकर सिंह गहलोत शैलेंद्र शर्मा सुमित बंसल नेत्रपाल सिंह जी कल्लू टेलर ओमपाल सिंह शिवमंगल जी जगदीश भट्ट जी अमरीश कुमार वैभव बंसल हरीश कुमार कार्तिक गुप्ता सुभाष चौहान जी आदि काफी लोग उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर जनता से यह अपील भी की आपस में सब लोग प्रेम भाव के साथ रहे। एक दूसरे की समस्याओं का समाधान करने में मदद करे। किसी को भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। विशेष रूप से जो अपील की गई। वो यह है कि जिस तरह महिलाओं और बहनों को सड़क पर चलते समय एक अजीब सा डर बना रहता है। उनकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए। हम सब मिलकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाना शुरू करना होगा। ताकि सभी महिलाएं व बहने बेखौफ सड़क पर चल सके।