मेरठ न्यूज: रंगोली पुल पर अटल द्वार तथा कुटी चौराहे पर अंबेडकर द्वार का किया शिलान्यास।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में अनगिनत संख्या में कॉलोनी बनी हुई है। सभी कॉलोनी में हर प्रकार के व्यक्तियों निवास स्थान बना हुआ है। जिनमे कुछ नौकरी वाले कुछ व्यापार करने वाले व्यक्तियों का निवास स्थान है। लेकिन कोई भी व्यक्ति जब बाहर से आकर वहा पर किसी के लिए पूछता तो उसको पता नहीं चल पाता था। जिस कारण बहुत परेशानी होती थी। बहुत समय से कॉलोनियों के सौंदर्यकरण को लेकर जनता के द्वारा मांग की जा रही थी। की हमारी कॉलोनी का बाहर से और अंदर से सौंदर्यकरण किया जाए।
कॉलोनियों के सौंदर्यकरण को लेकर रहवासियों के द्वारा पार्षद जी विधायक जी और सांसद जी अपील की गई। की हमारी समस्या का समाधान करे। जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए। आज शास्त्री नगर में रंगोली पुल पर अटल द्वार तथा कुटी चौराहे पर अंबेडकर द्वार दोनों द्वारों का शिलान्यास माननीय विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर जी के कर कमलों द्वारा किया गया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, जाग्रति विहार मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौबे, नरेंद्र राष्ट्रवादी, आशु सिंह आदि उपस्थित रहे।