संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में थाना मवाना प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेम चंद शर्मा जी ने बताया कि आज दिनांक 13/12/2020 को प्रभारी निरीक्षक मवाना मय हमराही कर्मचारीगण के साथ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी मामूर थे। तो सूचना मिली कि दीपक गिरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के करीब सौ डेढ सौ कार्यकर्ता इकटठा होकर आज माननीय मुख्यमन्त्री जी के मेरठ आगमन पर माननीय मुख्यमन्त्री जी के कार्यक्रम में पहुँचकर उपद्रव एवं व्यवधान उत्पन्न करेगें । सूचना पर मैं उ0नि0 मय हमराही कर्मचारीगण के साथ दीपक गिरी के उत्सव मण्डप के पीछे स्थित कार्यालय पर पहुँचा। तो वहाँ दीपक गिरी अपने अन्य साथियों के साथ लोगो को इकटठा कर माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल पर मेरठ जाने की योजना बना रहे थे। इनके वहाँ पहुंचने पर शान्ति भंग होने व उपद्रव होने की पूर्ण संभावना होने के कारण तथा काफी समझाने पर भी नहीं मानने पर एवं किसी संज्ञेय अपराध के घटित होने की पूर्ण आंशका होने पर इन्हे दीपक गिरि के उत्सव मण्डप के पीछे स्थित कार्यालय से समय करीब 11.45 बजे धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ़्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान किया गया । तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.दीपक गिरी पुत्र कृष्णपाल निवासी मौ0 कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र – करीब 33 वर्ष
2. मोनू पवार पुत्र राजबीर निवासी मौ० रामबाग कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष
3. कासिम जैदी पुत्र कामिल जैदी निवासी मौ० तिहाई कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष
4. चौधरी बनवाज पुत्र सलाउददीन निवासी मौ0 कल्याण सिंह करबा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 34 वर्ष
5. सचिन पुत्र रेग सिंह निवासी ग्राम दरियापुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उम्र करीब 34 वर्ष
6. किशोर बाल्मिकी पुत्र स्व0 कूडे सिंह निवासी | कस्था व थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ उम्र करीब 40 वर्ष
7. डा0 जुनैद कुरैशी पुत्र अतीक अहमद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष