संवाददाता: मनीष गुप्ता
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (एएसओ) उद्योग विभाग का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया। 39 पदों के लिए हुई परीक्षा में 38 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सहायक सांख्यिकीय अधिकारी पद के लिए यूपीपीएससी ने 2031 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। परिक्षा उपरान्त 12,13 एवं 14 जुलाई 2021 को साक्षात्कार लिया गया। इंटरव्यू में कुल 194 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमे से 38 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। इसमे शास्त्री नगर, मेरठ के अनुज शर्मा भी शामिल हैं। अनुज शर्मा काफी समय से लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। सहायक सांख्यिकीय अधिकारी की नियुक्ति पाकर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया।
अनुज शर्मा ने मेरठ के एन.ए.एस कॉलेज से गणित में परास्नातक एवं इग्नू, नई दिल्ली से एम.सी.ए किया है। अनुज शर्मा वर्तमान में वर्धमान एकेडमी, राधा गार्डन में कम्प्यूटर साइंस के हेड ऑफ डिपार्टमेंट पर कार्यरत हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संजय जैन एवं स्टाफ ने भी बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।