मेरठ न्यूज: पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में थाना किठौर क्षेत्र के अंतर्गत 12 जुलाई की रात्रि में थाना क्षेत्र के गांव राधना के जंगल में ईख के खेत में एक महिला इमराना पत्नी चांद खा निवासी ग्राम नगला सलेमपुर थाना किठौर जिला मेरठ का शव पड़ा मिला था। जिसके पंचनामा व पोस्टमार्टम की करवाई नियमानुसार की गई। मृतका इमरान का पति चांद खा पुत्र रहीस द्वारा थाना किठौर पर अपनी पत्नी की हत्या किए जाने व शव को छिपाने के संबंध में तहरीर दाखिल की गई थी। जिसके आधार पर थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 276/2021 धारा 302, 201 अज्ञात पंजीकृत हुआ। अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक किठौर अरविंद मोहन शर्मा द्वारा संपादित की गई। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के
आदेशानुसार घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियोग में चांद खा पुत्र रहीस का नाम प्रकाश में आया। विवेचना के दौरान अभियुक्त चांद का गांव की ही एक युवती से एक तरफा प्रेम होना। व इमराना का बाधक होना। इस बात को लेकर इमराना द्वारा अभियुक्त चांद को बार बार टोकने के कारण अभियुक्त चांद खा द्वारा अपनी पत्नी इमराना की हत्या करना पाया गया। 16 जुलाई को खुद की पत्नी इमराना की हत्या व उसके शव को छिपाने के आरोप में थाना किठौर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभियुक्त राधाना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ कारवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।