मेरठ न्यूज: चोरी की कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 19 अगस्त को उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह चौधरी पुलिस बल, अमित कुमार, अमित शर्मा , कुवरवीर सिंह चैकिंग के दौरान समय करीब 11:40 बजे एक कार स्विफ्ट डिजायर बिना नम्बर प्लेट की अभियुक्त गण को रोककर चैकिंग की गयी तो उपरोक्त गाडी थाना क्षेत्र मेडिकल से चोरी होना प्रकाश मे आया है । अभियुक्त गण को गाडी के साथ थाना खरखौदा पर दाखिल किया गया है, जिनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0381/2021 धारा 414/411 पंजीकृत कराया गया है । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गण जुबेर पुत्र मुजक्किर निवासी डिवाइन स्कूल के पास जमना नगर थाना खरखोदा मेरठ। प्रवीण पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर मेरठ। फरार अभियुक्त संदीप पुत्र महेंद्र निवासी देवली कट के पास खानपुर नई दिल्ली। गिरफ्तारी का स्थान व समय जुबैदा मस्जिद के पास हापुड रोड समय 11:40 बजे।
आपराधिक इतिहास—
मुकदमा अपराध संख्या 381/2021 धारा 414/411 थाना खरखौदा मेरठ ।
मुकदमा अपराध संख्या 432/ 2021 धारा 379 आईपीसी थाना मेडिकल मेरठ ।
बरामदगी (चोरी की गयी कार स्विफ्ट डिजायर)—
स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 55 ए जे 4197