मेरठ न्यूज: अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ शहर में 13 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा अभियुक्त तालिब पुत्र इब्राहीम निवासी भोपाल की कोठी के पीछे अनार वाली गली मोहल्ला श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के कब्जे से 300 ग्राम चरस और 320 रुपये बरामद हुए। अभियुक्त तालिब उपरोक्त के विरूद्ध थाना लिसाडी गेट पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में वांछित वारंटी गैंगस्टर एक्ट व अवैध रूप से मादक पदार्थों का धंधा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जायेगा। तभी ही हम अपराध मुक्त एक अच्छे समाज की स्थापना कर सकते हैं।