मेरठ न्यूज: सीसीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने वीसी का किया घेराव।
संवाददाता: मनीष गुप्ता
सीसीएस यूनिवर्सिटी में आए दिन कुछ ना कुछ प्रॉबलम होती रहती हैं। कभी बच्चो को लेकर कभी एडमिशन को लेकर कभी कुछ कभी कुछ समस्या चलती रहती है। एक नया मामला सामने आया है। बीटेक के बच्चो ने पूरी तैयारी के साथ पेपर दिए थे। सभी बच्चो ने कॉपी के 35 35 पेज भरे थे। उसके बाद भी यूनिवर्सिटी ने बच्चो को फेल कर दिया।
इस बात से बच्चे नाराज हो गए। और उन्होंने वीसी का गेहराव किया। और उनसे खुद को पेपर में पास करने की मांग की। यूनिवर्सिटी ने बच्चो को एक नंबर से फेल कर दिया था। और कुछ को शून्य मार्क्स दिए गए। इसी वजह से बच्चो ने वीसी के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। काफी जद्दोजहद के बाद बीटेक के बच्चो ने कॉपी फिर से चेक कराने के लिए वीसी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय एबीवीपी के संगठन मंत्री सनी तोमर, महानगर मंत्री राहुल, महानगर सयोजक विशेष गोस्वामी, एबीवीपी समिति के दायित्वन कार्यकर्ता और बीटेक के सभी बच्चे मौजूद रहे।