मेरठ न्यूज: फर्जी दस्तावेजों के साथ एक व्यक्ति व महिला गिरफ्तार

मेरठ न्यूज: फर्जी दस्तावेजों के साथ एक व्यक्ति व महिला गिरफ्तार
संवाददाता मनीष गुप्ता : मेरठ शहर में आज दिनांक 23 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस नौचंदी ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना नौचंदी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 585/2020 धारा 420/406 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण जो लोगो को सोशल नेटवर्किंग साइट (फेसबुक) व भीड़भाड़ वाले इलाके में पर्चियों पर अपना मोबाइल नम्बर व कॉल मी लिख कर जाल में फंसाकर कर ठगी कर चंपत हो जाना और ठगी के माध्यम से ठगी से अवैध धन अर्जित करने वाले गिरोह के दो लोगो एक महिला व एक पुरुष को कुटी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक बैग में ठगी के विभिन्न लोगो के चैन, मोबाइल, पर्स, आई कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त। अंकुर पुत्र जगमोहन निवासी 93 मयूर विहार शास्त्री नगर थाना मैडिकल मेरठ। व आरती पुत्री सीशपाल निवासी ग्राम जलालपुर थाना रामराज तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीम में। SHO संजय वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक विमल कुमार व पवन गंगवार व कांसटेबल निकुंज, प्रवेंद्र, जयवीर, ऑपेंद्रा व महिला कांस्टेबल रीना आदि।