Breaking Newsअपराधई-पेपरउतरप्रदेश

मेरठ न्यूज: 101 गुमशुदा मोबाईल बरामद

संवाददाता: मनीष गुप्ता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, रोहित सिंह सजवाण के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये हुए मोबाईल फोन बरामद किए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ कार्यालय में तथा मेरठ क्षेत्र से मोबाईल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थनापत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था।

मेरठ न्यूज: 101 गुमशुदा मोबाईल बरामद

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्वेक्षण मे गुमशुदा मोबाईलों की बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल मेरठ द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन मेरठ, अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद किए गए। जिन्हे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा आज उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को प्रदान किया गया। अपने खोये हुए मोबाईल फोन को प्राप्त कर नागरिकों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक अपराध व सर्विलांस सेल मेरठ की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

बरामदगी का विवरण

101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन कीमत लगभग 23 लाख रूपये के बरामद, रियलमी कम्पनी 15 मोबाईल फोन, रेडमी कम्पनी 17 मोबाईल फोन, ओपो कम्पनी 20 मोबाईल फोन, वीवो कम्पनी 24 मोबाईल फोन, सेमसंग कम्पनी 22 मोबाईल फोन, आईटेल कम्पनी 01 मोबाईल फोन, सोनी कम्पनी 01 मोबाईल फोन, मोटोरोला कम्पनी 01 मोबाईल फोन।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स