संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। राष्ट्रीय व्यापारिक सामाजिक महासंघ की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर व्यापारियों द्वारा वितरण कार्यक्रम का आयोजन ताजगंज स्थित हनुमान धर्मशाला में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रवि प्रकाश अग्रवाल, महासंघ के संस्थापक संजीव पोरवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चरण पोरवाल एवं सपा शिक्षक सभा की जिलाध्यक्ष सुलेखा श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू गोयल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व दान, करुणा और सेवा का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि भारत के प्रत्येक पर्व को सेवा भाव के साथ मनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापारियों ने लगभग 200 बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को गजक, कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किए।
सेवा कार्य का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को राहत प्रदान करना तथा उन्हें सर्दी से बचाव में सहयोग देना रहा। कार्यक्रम में शीलू गुप्ता, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, कमल ठाकुर, अखिलेश पोरवाल, अंशुल बोहरा, विनय पोरवाल, मनीष भारद्वाज, राजीव सविता, राजकुमार यादव, चेतन वर्मा, कालीचरण, आशु आदि उपस्थित रहे।