आगरा। मकर संक्रांति के अवसर पर कालिंदी विहार स्थित आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय में गुरुवार को सेवा, संस्कृति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला। ठिठुरती सर्दी के बीच बच्चों के बीच कवियों की ठहाके भरी प्रस्तुतियों और गीत-संगीत की सुरमयी फुहार ने पूरे माहौल को उमंगों से भर दिया।
सुबह कार्यक्रम की शुरुआत खुशी जी द्वारा बच्चों को गरमा-गरम पोहा और जलेबी खिलाकर की गई। वहीं दोपहर के प्रीतिभोज की जिम्मेदारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने संभाली, जिन्होंने बच्चों को विशेष भोजन परोसा।

मंच पर कवि सम्मेलन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रमुख कवि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिलन सहित अन्य कवियों ने अपनी चुटीली हास्य रचनाओं से बच्चों और उपस्थित जनों को ठहाकों पर मजबूर कर दिया। इसके बाद लोकप्रिय गायिका निशी राज ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुतियां दीं, जिन पर बच्चे झूम उठे। बच्चों ने भी सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया।
लायंस क्लब की अध्यक्ष विनीता अरोड़ा, अंकित मिश्रा, राहुल चाहर, सचिन सिंह, बॉबी, रोहित चौधरी, संजय सिंह, अमरपाल, जुगेंद्र (शनिदेव) और तेजपाल ने बच्चों को कम्बल, वस्त्र, रेवड़ी, गजक, खिचड़ी, नमकीन और चॉकलेट वितरित किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक फैल गई।

विद्यालय के संस्थापक जगन्नाथ सिंह बघेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जाkकिया बनो, नवीन कुमार, योगेश बघेल, आशा कपूर, रेखा राजपूत, रचना, रूबी, बाबू कुशवाह, योगेश कुमार और शौर्य परिहार सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।