Mainpuri News: A stone written in the name of Ram was found floating in the river Ishan in Mainpuri.
ब्यूरो संवाददाता
मैनपुरी में बच्चों को नदी में राम नाम का पत्थर तैरता हुआ मिला है। बच्चे उस पत्थर को अपने गांव उठा लाए। जहां लोग अब पत्थर की पूजा अर्चना करने में लग गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही आस पास के गांव के लोग भी राम नामी पत्थर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। गांव में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं।वहीं गांव के बड़े बुजुर्गों ने फैसला किया है कि पत्थर को गांव के मंदिर में रख कर पूजा अर्चना की जाएगी ईशन नदी में मिला तैरता हुआ पत्थर मामला बेवर थाना क्षेत्र के अहमलपुर गांव का है। यहां के कुछ चरवाहों के बच्चे ईशन नदी के किनारे अपने पशु चराने गए थे। तभी बच्चों को नदी में तैरता हुआ एक पत्थर दिखाई दिया। नदी में इस समय ज्यादा पानी नहीं है। इसलिए बच्चे नदी से पत्थर को निकालकर ले आए।
पत्थर का वजन 5 किलो 700 ग्राम है और यह पत्थर पानी में तैरता रहता है बच्चों ने पत्थर को निकालने से पहले नदी में फेंक कर कई बार चेक किया कि कहीं यह डूब तो नहीं रहा है। बच्चों ने बताया, पत्थर पर राम का नाम भी लिखा है। इसलिए वह पत्थर गांव अहमलपुर ले आए। गांव में पत्थर की सूचना आग की तरह फैल गई। जिसके बाद गांव के लोग तो आए ही गांव के आसपास के लोग भी पत्थर देखने को आने लगे। जो भी आता एक बार उसे छू कर प्रणाम करता और पानी में डुबोकर देखता है
राम नाम के जयकारों से गूंज रहा है गांव ग्रामीण इसे चमत्कारी पत्थर मानकर उसकी पूजा अर्चना में जुट गए है। पत्थर पर फल, फूल और प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। पूरा गांव राम नाम के जयकारों से गूंज उठा है। जिसके बाद गांव के बड़े बुजुर्गों ने तय किया है कि इस रामनामी पत्थर को गांव के मंदिर में रखा जाएगा। जहां लोग अपनी श्रद्धानुसार पूजा अर्चना कर सकेंगे ।