Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:यूपी के राज्यपाल ने काश्र्णि पीठाधीश्वर श्रीशरणानंद जी महाराज, श्री गोविंददेव गिरि जी और श्री रमेश भाई ओझा जी से आत्मीय भेंट की

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ नगर।
महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर आध्यात्मिक उन्नति और आस्था को जागृत करने हेतु उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने सेक्टर 09, गंगेश्वर मार्ग स्थित श्रीगुरुकाश्र्णि कुंभ मेला शिविर का दौरा किया। यहां उन्होंने परमपूज्य उदासीन आचार्य काश्र्णि पीठाधीश्वर श्रीशरणानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी ऊर्जा को अक्षय बनाने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नंदी’ भी उपस्थित रहे।


शिविर में राज्यपाल जी ने श्रीराम मंदिर के कोषाध्यक्ष परमपूज्य श्री गोविंददेव गिरि जी से आत्मीय भेंट की और श्रीमद्भागवत के विद्वान श्री रमेश भाई ओझा जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।


इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर बलाहर से आए छात्रों एवं आचार्यों ने भी राज्यपाल जी और अन्य संतों से संवाद किया। छात्रों ने इस दिव्य आयोजन के अनुभव साझा किए और उनके साथ छायाचित्र भी लिये।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News: UP Governor had a cordial meeting with Kashrni Peethadhishwar Shri Sharananand Ji Maharaj, Shri Govinddev Giri Ji and Shri Ramesh Bhai Ojha Ji.
मुलाकात के दौरान स्वामी ओमकारानंद, स्वामी दिव्यानंद, स्वामी दर्शनानंद, स्वामी आशुतोषानंद सहित अनेक आश्रमस्थ जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स