Mahakumbha Nagar Prayagraj News: यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने संगम में लोक कल्याण हेतु लगाई आस्था की डुबकी

रिपोर्ट विजय कुमार
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने संगम में डुबकी लगाकर लोक कल्याण एवं पुण्य की कामना की।
मंत्री नन्दी ने कहा कि महाकुम्भ में बसंत पंचमी का स्नान बहुत विशेष माना जाता है, मान्यता अनुसार यह पुण्य और आत्मशुद्धि का अवसर है। इस दिन पवित्र महाकुम्भ में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति का जीवन शुद्ध हो जाता है।
लोक आस्था के महान पर्व महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के अमृत स्नान का महत्व अत्यंत विशेष है। संगम के साथ-साथ अन्य घाटों पर भी स्नान का पुण्य अपार माना जाता है। इस महाकुंभ में हर घाट पर आज साधु संतों, तपस्वियों महंतों, आचार्य महामण्डलेश्वरों ने आस्था की डुबकी लगाई और दिव्य शांति अनुभूति की।