Breaking Newsउतरप्रदेशलखनऊ

Lucknow News:उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल कुमार एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को सौंपा महाकुंभ 2025 का आमंत्रण

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधित्व में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री अनिल कुमार एवं अल्पसंख्यक राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 में आने का औपचारिक निमंत्रण दिया।Lucknow News: Uttar Pradesh Science and Technology Minister Mr. Anil Kumar and Minister of State for Minority Welfare Mr. Danish Azad Ansari handed over the invitation of Maha Kumbh 2025 to the Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir

 

श्री अनिल कुमार ने उपराज्यपाल को अवगत कराया कि यह ऐतिहासिक आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक सम्पन्न होगा, जो न केवल आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पटल पर एक नए आयाम में प्रस्तुत करेगा। इस आयोजन का उद्देश्य मानवता के उच्चतम आदर्शों, आध्यात्मिकता, और सांस्कृतिक एकता को स्थापित करना है। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागमों में से एक है। इसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं, संतों, पर्यटकों और विविध समुदायों से जुड़े लोगों के भाग लेने की संभावना है। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द, समरसता, और एकजुटता के विचारों को बल प्रदान करता है।

श्री अनिल कुमार ने इस महाकुंभ की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आयोजन अत्याधुनिक प्रबंधन और सतत विकास की अवधारणा पर आधारित होगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की हर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरे क्षेत्र को डिजिटल मैपिंग से जोड़ा जाएगा, जिससे तीर्थयात्रियों को मार्गदर्शन और जानकारी प्राप्त करना सरल हो सके। 101 स्मार्ट पार्किंग स्थलों की स्थापना की जाएगी, जहां तीर्थयात्री अपने वाहनों को आसानी से खड़ा कर सकेंगे। 182 विशेष स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 24×7 चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, 400 किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का निर्माण और कुंभ क्षेत्र में हर प्रमुख स्थान पर साफ-सफाई के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए आधुनिक निगरानी प्रणाली भी लागू की जाएगी। हर घर-द्वार तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस आयोजन को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्मार्ट टॉयलेट, पेयजल की स्वच्छ व्यवस्था, और 24 घंटे उपलब्ध स्वच्छता सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इसके अलावा, डिजिटल महाकुंभ के रूप में तीर्थयात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान किया जाएगा, जहां आधुनिक तकनीकी साधनों से कुंभ में हर गतिविधि को सुगम बनाया जाएगा।

श्री दानिश आज़ाद अंसारी ने इस अवसर पर कहा कि महाकुंभ 2025 न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है। इसमें सभी धर्मों, पंथों और जातियों के लोग अपनी सहभागिता से भारतीय समाज के बहुलवाद और समरसता को एक नई दिशा देंगे।Lucknow News: Uttar Pradesh Science and Technology Minister Mr. Anil Kumar and Minister of State for Minority Welfare Mr. Danish Azad Ansari handed over the invitation of Maha Kumbh 2025 to the Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir

 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने इस पावन निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक ऐसा अवसर है, जो भारत के बहुलतावादी समाज को एक सूत्र में बांधने और विश्व समुदाय को भारतीय संस्कृति की व्यापकता से अवगत कराने का अनूठा मंच प्रदान करता है।Lucknow News: Uttar Pradesh Science and Technology Minister Mr. Anil Kumar and Minister of State for Minority Welfare Mr. Danish Azad Ansari handed over the invitation of Maha Kumbh 2025 to the Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir

 

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्री श्री कुमार ने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि वे इस महापर्व में अपनी उपस्थिति से इसकी गरिमा को और अधिक बढ़ाएं। यह आयोजन न केवल भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपरा को उजागर करेगा, बल्कि वैश्विक मंच पर इसे एक नई पहचान भी प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स