लखनऊ न्यूज़: मुख्यमंत्री योगी ने रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय प्रकरण की जांच के आदेश दिए, जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी FIR
एलएलवी पाठ्यक्रम की मान्यता नवीनीकरण में लापरवाही और अवैध वसूली पर योगी सरकार सख्त, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी

रिपोर्ट विजय कुमार
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, माती में एलएलवी पाठ्यक्रम की मान्यता का समय से नवीनीकरण न कराए जाने के कारण छात्रों के भविष्य में अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हुई है।
इसके साथ ही प्रवेश के समय अवैध वसूली और छात्रों की न्यायोचित मांगों को दबाने के लिए बाहरी तत्वों को सहयोग देने जैसी घटनाएँ अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया है।
मुख्यमंत्री जी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त से जांच कराए जाने और विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह मान्यता और पाठ्यक्रम संचालन संबंधी सभी मानकों का पालन करे और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे।