Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News उत्पाद थाना के हाजत से शराब कारोबारी फरार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा उत्पात थाना के हाजत से शराब कारोबारी फरार हो गया है। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे शराब कारोबारी राजा खान को 108 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। शराब कारोबारी राजा खान को उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी से बिहार में शराब लाने के दौरान गिरफ्तार किया था।

Liquor trader absconded from custody of Bihar News Excise Police Station
शराब कारोबारी बगहां नगर के नारायणापुर वार्ड 5 का निवासी बताया जाता है। जिसे उत्पाद थाना के हाजत में बंद किया गया था लेकिन सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो वह हाजत से फरार था। जबकि हाजत में सुरक्षा प्रहरी तैनात थे। जिस हाजत से शराब कारोबारी भागा है उसमें चार अन्य शराबी भी बंद थे। अब सवाल यह है कि 5 लोगों के बीच हाजत से सिर्फ शराब कारोबारी ही कैसे भागा ।

Liquor trader absconded from custody of Bihar News Excise Police Station
जबकि हाजत की सुरक्षा में 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात रहते हैं ।तो फिर शराब कारोबारी बिना किसी के मिलीभगत से कैसे फरार हो गया। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फरार कारोबारियों के साथ ही सुरक्षा में तैनात जवानों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। साथ ही उनके नेतृत्व में इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।मामले में जो भी लोग दोषी पाये जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स