रिषीपाल सिंह इटावा । शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर प्रशासन ने फल विक्रेताओं को अपने फ़ल बेचने के लिए तीन दिन पहले इटावा नुमाइश के पास बैंडिंग को चुना गया है।

नगरपालिका के आरआई द्वारा लगातार 3 दिन से शहर में फल ठेले वालो के तराजू तथा ठेले नगरपालिका में जमा किये जा रहे है तथा कई का चालान भी हो चुका है। प्रसाशन के आदेशों का उल्लंघन करने पर आज शहर में लगे ठेले वालों के आर आई नगरपालिका प्रशांत यादव अपनी टीम के साथ ठेले वालों के तराजू उठाने पहुँचे जहाँ ठेले वालो और आरआई के बीच झड़प हुई,फल विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका के कर्मचारी उनका उत्पीड़न कर रहे है और पैसों की माँग कर रहे है जिसका विरोध करने पर एक फल वाले के फल सड़क पर फेंके दिए, जिससे मामला और बिगड़ गया आरआई ने मामला बिगड़ता देख 3 ठेले वालो के खिलाफ चौकी में दिया प्रार्थना पत्र।

वही फल विक्रेताओं का कहना है कि शहर के सभी लोग एक ही स्थान से फलों को कैसे खरीद पाएंगे इससे स्थिति और खराब हो जाएगी। साथ ही हम फल विक्रेताओं को भी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ।