
महेंद्र बाबू : इटावा जिलाधिकारी जे.बी. सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद इटावा में आवासित अन्य राज्य या उत्तर प्रदेश के अन्य जिले का कोई व्यक्ति जो स्वेच्छा से अपने राज्य, जिले जाना चाहता है तो वह कल दिनांक 31 मई 2020 को प्रातः 10:00 बजे नुमाइश पंडाल में पहुंचे ।
प्रत्येक व्यक्ति को उसके ग्रह जनपद पहुचने की सीएम योगी जी की कवायद में डीएम इटावा ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जिले में मौजूद प्रवासियों से आग्रह किया ह जो अपनी स्वीकृति से जाना छत हो वो नुमाइश पंडाल में पहुँचे।